खो कर फिर तुम हमें पा ना सकोगे साहब हम वहाँ मिलेंगे जहाँ तुम आ ना सकोगे
शुक्र है दिल सिर्फ धड़कता है, बोलता तो कयामत आ जाती.
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है, और इंसानों की कीमत खोने के बाद…...!
यकीनन तुम्हें तलाशती हैं मेरी आंखें........ये बात अलग है हम ज़ाहिर नहीं होने देते.....
काश वो भी आकर हम से कह दे , मैं भी तन्हाँ हूँ , तेरे बिन, तेरी तरह , तेरी कसम , तेरे लिए...!!
क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ़ जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे
दिल धोखे में है और धोखेबाज़ दिल में
पुछा किसी ने की याद आती है उसकी में मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ..!
Tired, sad and overthinking
उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू !
मेरी मोहब्बत की कातिल मेरी ग़रीबी ठहरी उसे ले गए ऊँचे मकाँ वाले....!
याद तो रोज करते है उन्हें , पर उन्होने कभी महसूस ही न किया.. 😌
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते, मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हज़ार थे !! 🥺
ठोकर खाया हुआ दिल है साहब भीड़ से ज्यादा तन्हाई अच्छी लगती है.
उस हंसती हुई तस्वीर को क्या मालूम की कोई उसे देख कितने रोता है
अब तो वक्त ही उसे बतायेगा, की कितने कीमती थे हम !!
फ़ासले तो बढ़ा रहे हो मगर इतना याद रखना, मुहब्बत💗बार बार इंसान पर मेहरबान नहीं होती👏…!!
उनका बादा भी अजीब था - बोले जिन्दगी भर साथ निभाएंगे ,पर पागल हम थे - ये पूछना भूल ही गए के मोहबत के साथ या यादो के साथ !
कभी कभी नाराजगी, दूसरों से ज्यादा खुद से होती है।😊
दोबारा इश्क़ हुआ तो तुझसे हे होगा खफा हूँ मैं बेवफा नहीं
लफ्ज ढाई अक्षर ही थे.....कभी प्यार बन गए तो कभी जख्म.......
Its better to just quietly miss someone rather than let them know and just get no response.
जब दिल गैरो मैं लग जाए तब अपनों मैं खामिया नजर आने लगती है
Sometimes it's good to be alone, it teaches you how to be more independent.
बस एक बार , उलझना है तुमसे, बहुत कुछ , सुलझाने के लिये
You broke my heart, but i still love you with all the pieces.
ख्वाब चुभते रहते है, आंखों में सारी रातभर, वो पूछते रहे वजह आँखो के लाल होने की ! ❤️